चमोली के डुमक गांव में गुरुवार सुबह एक भालू ने दंपती पर अचानक हमला कर दिया, जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार, लीला देवी और उनके पति सुन्दर सिंह मवेशियों के लिए घास लेने के लिए गांव के पास गए थे। इसी दौरान जंगल में छिपा भालू अचानक उन पर टूट पड़ा। सुन्दर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल लीला देवी को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तुरंत एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
गांव में घटना के बाद भय का माहौल फैल गया है और वन विभाग की टीम को बुलाकर इलाके में सुरक्षा उपाय बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।