हल्द्वानी (कोटाबाग)। भाजपा नेता विशन नगरकोटी के पुत्र कमल नगरकोटी (31) ने शुक्रवार को कथित रूप से पुलिस सिपाही द्वारा की गई अभद्रता और मारपीट से आहत होकर जहर खा लिया। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मामला सामने आने के बाद परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं थाने की ओर से पिटाई के दावों से इनकार किया गया है।
कमल के परिजनों के अनुसार वह शुक्रवार दोपहर बाइक से जा रहा था, तभी स्थानीय पुलिस चौकी के एक सिपाही ने उसे रोका और पूछताछ के दौरान थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना से आहत होकर कमल ने कोटाबाग बाजार में जहर खा लिया। इसके बाद उसने अपनी मां को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी।
परिजन उसे पहले बेस अस्पताल और फिर सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, लेकिन रात करीब 10 बजे रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। शव को मोर्चरी में रखा गया है।
कमल के पिता विशन नगरकोटी भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य हैं और पूर्व में मंडल महामंत्री तथा बीडीसी सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि कमल उनके साथ ठेकेदारी का कार्य करता था और एक साल पहले ही उसका विवाह हुआ था। परिवार ने पुलिस सिपाही पर कार्रवाई की मांग की है और थाने में तहरीर देने की बात कही है।
पुलिस ने आरोपों से किया इनकार
वहीं, कालाढूंगी थाने के प्रभारी विजय मेहता का कहना है कि युवक द्वारा जहर खाने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार युवक नशे की आदत से ग्रस्त था और सिपाही द्वारा मारपीट या दुर्व्यवहार की कोई बात सामने नहीं आई है।