देहरादून के बालावाला क्षेत्र में आयोजित एक महापंचायत के दौरान उत्तेजनात्मक बयानबाज़ी के मामले में काली सेना उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक भूपेश जोशी सहित लगभग 200 लोगों के खिलाफ रायपुर थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
रायपुर थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि चौकी प्रभारी बालावाला संजय रावत की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि भूपेश जोशी ने सभा में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे एक समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम स्थल पर तैनात चीता मोबाइल टीम ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग की थी, जो साक्ष्य के रूप में जांच में शामिल की जा रही है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस आगे की कार्यवाही में सतर्कता बरत रही है।