उत्तराखंड में ऐतिहासिक निवेश का जश्न, रुद्रपुर में शनिवार को लगेगा उद्योगों का मेला

उत्तराखंड में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद राज्य में सबसे ज्यादा निवेश ऊर्जा क्षेत्र में हुआ है। अब तक इस सेक्टर में 40,341 करोड़ रुपये के निवेश की धरातली क्रियान्वयन (ग्राउंडिंग) हो चुकी है। इसके बाद उद्योग, आवास और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में भी निवेश की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है।

शनिवार को रुद्रपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में निवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि और उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।

इस आयोजन के माध्यम से राज्य सरकार अब तक हुए निवेश की वास्तविक प्रगति को जनता के समक्ष प्रस्तुत करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित इस उत्सव में उद्योगपतियों से फीडबैक लेने के साथ-साथ उन्हें राज्य की नई औद्योगिक प्रोत्साहन नीतियों की जानकारी भी दी जाएगी।

एमओयू के आधार पर निवेश और रोजगार

दिसंबर 2023 में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में 3.57 लाख करोड़ रुपये के कुल 1,779 निवेश प्रस्तावों पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) किए गए थे। इनमें से एक लाख करोड़ से अधिक की ग्राउंडिंग हो चुकी है, जिससे राज्य में 81,327 नए रोजगार के अवसरों के सृजन का अनुमान है।

विभिन्न क्षेत्रों में अब तक का निवेश (करोड़ रुपये में):

क्षेत्रएमओयू की संख्याप्रस्तावित निवेशअब तक की ग्राउंडिंग
ऊर्जा1571,03,45940,341
उद्योग65878,44834,086
आवास12541,94710,055
पर्यटन43747,6468,500
उच्च शिक्षा286,6755,116
स्वास्थ्य3925,7852,500
अन्य37479,5183,292

निवेशकों को आकर्षित कर रहा उत्तराखंड: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, “उत्तराखंड में निवेश के अनुकूल माहौल तैयार किया गया है। शांतिपूर्ण वातावरण, बेहतर बुनियादी सुविधाएं और हमारी उद्योग समर्थक नीतियां राज्य को निवेश के लिए पसंदीदा गंतव्य बना रही हैं। एमओयू अब ज़मीनी हकीकत में बदल रहे हैं, जिससे नए उद्योगों के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here