चारधाम के लिए चार्टर्ड हवाई सेवा जल्द होगी शुरू, सीएम धामी ने दिए विस्तार के निर्देश

उत्तराखंड सरकार प्रदेश में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए हवाई सेवाओं के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। चारधाम यात्रा के लिए जल्द ही नियमित चार्टर्ड हवाई सेवा शुरू की जाएगी, वहीं धारचूला और मुनस्यारी को भी हवाई संपर्क से जोड़ा जाएगा। जोशीमठ से बदरीनाथ के बीच शटल सेवा चलाने की भी योजना है।

मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक उड्डयन विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के दूरस्थ इलाकों तक बेहतर हवाई संपर्क सुनिश्चित करने और हेलीकॉप्टर सेवाओं में सुरक्षा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों तक यात्रा को सुगम बनाने के लिए मजबूत एविएशन नेटवर्क की जरूरत है।

हवाई बुनियादी ढांचे का विस्तार

नागरिक उड्डयन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार का लक्ष्य वर्ष 2027-28 तक पूरा करना है, जबकि जौलीग्रांट हवाई अड्डे को 2026 तक अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही पिथौरागढ़ को रीजनल हब के रूप में उभारने और सीमांत क्षेत्रों में सेना के सहयोग से नए हेलिपैड बनाने की योजना पर भी काम हो रहा है।

गुंजी से आदि कैलाश के लिए सीधे हेलीकॉप्टर सेवा की योजना

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UKADA) ने डीजीसीए को प्रदेश में नई हवाई सेवाओं के लिए प्रस्ताव भेजे हैं। इसमें देहरादून-जोशीमठ, जोशीमठ-बदरीनाथ के बीच शटल सेवा और पिथौरागढ़ से धारचूला व मुनस्यारी के बीच सीधी उड़ान शामिल है। इसके अलावा आदि कैलाश यात्रा को सरल बनाने के लिए गुंजी से सीधे हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी है।

हेलिपैड और डिजिटलीकरण की पहल

केदारनाथ हेली सेवा के संचालन को बेहतर बनाने के लिए गरुड़चट्टी क्षेत्र में नया हेलिपैड बनाया जाएगा। उत्तरकाशी के सांकरी क्षेत्र में आपदा प्रबंधन के तहत एक और हेलिपैड तैयार करने की योजना है। हवाई सुरक्षा को मजबूत करने के लिए इसरो के सहयोग से डिजिटल मैपिंग प्रणाली विकसित की जा रही है।

पायलट ट्रेनिंग स्कूल भी होगा शुरू

प्रदेश में पायलटों की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए पंतनगर में एक फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना की जा रही है। यह केंद्र नागरिक उड्डयन क्षेत्र में प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार करने की दिशा में एक अहम प्रयास होगा।

बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here