स्वच्छता रैंकिंग घोषित: लालकुआं को सम्मान, देहरादून 62वें स्थान पर, कई शहर फिसले

गुरुवार को विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के नतीजों की घोषणा की गई। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा किया गया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत उत्तराखंड के शहरों का प्रदर्शन मिश्रित रहा। देहरादून नगर निगम को राष्ट्रीय स्तर पर 62वीं रैंक प्राप्त हुई। वहीं हरबर्टपुर नगर पालिका की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई और वह 56वें स्थान से खिसककर 59वें पायदान पर आ गई। साथ ही हरबर्टपुर अभी तक खुले में शौच मुक्त का दर्जा प्राप्त नहीं कर पाया है और न ही कूड़ा मुक्त शहरों की स्टार श्रेणी में स्थान बना सका है।

अन्य शहरों की बात करें तो हरिद्वार को 363वां, अल्मोड़ा को 907वां, हल्द्वानी को 291वां, कोटद्वार को 232वां और पिथौरागढ़ को 177वां स्थान मिला है। लालकुआं नगर पालिका को उसकी स्वच्छता उपलब्धियों के लिए विशेष सम्मान से नवाज़ा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here