देहरादून: दीपावली के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहस्त्रधारा के मझाड़ा गांव पहुंचे और वहां आपदा प्रभावित ग्रामीणों के साथ त्योहार मनाया। उन्होंने काली गाड़, मझाड़ा और सहस्त्रधारा क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावितों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रभावित परिवारों के घरों का दौरा कर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रिवर ट्रेनिंग और सुरक्षा दीवार निर्माण का काम तेजी से पूरा किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी आपदाओं से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित लोगों के साथ हर समय खड़ी है और उनकी हर संभव मदद सुनिश्चित करेगी। उन्होंने बताया कि दिवाली केवल रोशनी का त्योहार नहीं है, बल्कि यह संवेदनाओं और एकजुटता का प्रतीक भी है। इस मौके पर लोगों के मन में उम्मीद और मुस्कान की ज्योति जलाना भी जरूरी है।

उन्होंने अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए। साथ ही, बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था और क्षतिग्रस्त घरों के परिवारों के लिए अस्थायी आवास की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिन परिवारों को फिलहाल किराए के मकान में रहना पड़ रहा है, उनके किराए का भुगतान निर्धारित मानकों के अनुसार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के इस दौरे से प्रभावित ग्रामीण उत्साहित दिखे। स्थानीय लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री का उनके बीच आना और सीधे उनसे बातचीत करना उनके लिए हौसला बढ़ाने वाला अनुभव रहा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।