सीएम धामी ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज भारी बारिश के बीच हरिद्वार के लक्सर पहुंचे और ट्रैक्टर पर बैठकर जलमग्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं जानी और अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संपन्न करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि प्रभावित लोगों की सुरक्षा, आवास, भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा और राहत कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

धामी ने जोर देते हुए कहा कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में हर प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है और बचाव एवं राहत कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रभावित परिवारों को यथासंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कई गांवों में जाकर जलभराव, क्षतिग्रस्त सड़कें, टूटे पुल और जल से घिरे घरों का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों को स्थानांतरित करने की आवश्यकता है, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाए और किसानों को हुई फसल क्षति का त्वरित आंकलन कर मुआवजे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here