नैनीताल में किशोरी से दुष्कर्म के बाद उपजे साम्प्रदायिक तनाव को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा व हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने मांगी पूरी रिपोर्ट, अधिकारियों को दिए निर्देश

शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक कर मामले की समीक्षा की। मुख्य सचिव, डीजीपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया या किसी भी माध्यम से अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की सामाजिक एकता से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य की गरिमा और सौहार्द बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

तीन दिन में मांगी कार्रवाई की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया कि वे किरायेदारों के सत्यापन, अवैध अतिक्रमण, फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने और फुटपाथ व्यवसायियों से जुड़े मामलों में हुई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट तीन दिन के भीतर प्रस्तुत करें।

श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने साफ किया कि प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा में कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।