मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इगास पर्व के मौके पर शुक्रवार को रुद्रप्रयाग जिले का दौरा किया और हाल ही में आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। सीएम ने पीड़ित परिवारों से बातचीत कर उनका हाल जाना और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

धामी ने कहा कि आप सभी का दर्द उनका अपना है और राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में प्रत्येक प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत और पुनर्वास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न हो तथा सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण भी किया और मौके पर चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सीएम को अपने बीच पाकर आभार जताया, वहीं कई प्रभावित भावुक भी हो गए।