सीएम धामी की सौगात: महिला और युवा मंगल दलों की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला और युवा मंगल दलों के लिए प्रोत्साहन राशि में 1000 रुपये की वृद्धि की घोषणा की है, जिससे अब यह राशि पांच हजार रुपये हो गई है। उन्होंने राज्य स्तर पर एक पोर्टल बनाने की भी बात कही, जिससे सभी युवा और महिला मंगल दल आपस में जुड़ सकें।

गुरुवार को ‘मुख्यसेवक संवाद’ के तहत सीएम धामी ने महिला और युवक मंगल दलों के साथ संवाद किया, जिसमें प्रदेशभर से युवा और महिलाएं शामिल हुए। कार्यक्रम में दलों के सदस्यों ने अपने विचार साझा किए। मुख्यमंत्री ने युवाओं और महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए राज्य में कई ऐतिहासिक कदम उठाने का भी जिक्र किया, जिसमें ‘सीएम होमस्टे’ और ‘स्टार्टअप संवाद’ जैसे प्रयास शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here