सीएम धामी की सख्त चेतावनी: नकल माफिया पर होगी कड़ी कार्रवाई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकल माफिया के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि किसी भी हालत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कुछ नकल और कोचिंग माफिया सरकार की छवि को खराब करने की साजिश रच रहे हैं, जिसका जल्द ही पर्दाफाश होगा।

धामी ने कहा कि जब 4 जुलाई 2021 को उन्होंने मुख्य सेवक के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी, उस समय विभिन्न विभागों में लगभग 22 हजार पद खाली थे। अब सरकार की सक्रियता के चलते 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है, और किसी भी परीक्षा में नकल का मामला सामने नहीं आया।

भर्ती प्रक्रिया में बाधा न आए, इसके लिए सरकार ने कड़े नकल विरोधी कानून लागू किए हैं। कुछ लोगों को इससे असुविधा हुई और वे सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि रविवार को आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में भी इसी तरह के प्रयास किए गए, लेकिन यह पेपर लीक जैसा मामला नहीं था।

धामी ने कहा कि नकल माफिया को किसी भी स्थिति में माफ नहीं किया जाएगा। पूर्व में भी ऐसे प्रयास हो चुके हैं, लेकिन सरकार ने सभी परीक्षाओं को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराकर नकल माफिया की साजिश को विफल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here