पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. हरक सिंह रावत ने पौड़ी और श्रीनगर में भाजपा सरकार की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पौड़ी मंडल मुख्यालय होने के बावजूद मंडल स्तर के अधिकारी नियमित रूप से नहीं रहते, जिससे जनता को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
रावत ने कहा कि श्रीनगर का विकास अपेक्षित गति से नहीं हो रहा है और जो भी विकास हुआ, वह कांग्रेस के समय में हुआ। उन्होंने मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विश्वविद्यालय और तहसील की स्थापना का उदाहरण भी दिया।
इसके अलावा, उन्होंने आपदा प्रभावितों को उचित मुआवजा न मिलने की बात कही और सरकार से आपदा प्रबंधन के लिए 2,500 करोड़ रुपये का बजट सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने बताया कि जल्द ही श्रीनगर में कांग्रेस की बड़ी रैली आयोजित की जाएगी, जिससे राज्य में बदलाव की लहर आएगी।