उत्तराखंड की पांचों संसदीय सीटों पर भाजपा के पक्ष में जनादेश आया। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने लगातार तीसरी बार पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक लगाई। उत्तराखंड की जनता ने फिर डबल इंजन सरकार को चुना। 2014 और 2019 के चुनाव में पांचों सीटों पर जनादेश भाजपा के पक्ष में ही गया था। प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। इसमें 47 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 45 दिनों के इंतजार के बाद चुनावी इम्तहान का नतीजा सामने आया और उत्तराखंड में भाजपा क्लीन स्वीप कर गई।

अल्मोड़ा लोकसभा सीट के आंकड़े

प्रत्याशीदलमतमत प्रतिशत
अजय टम्टाभाजपा429167 - 
प्रदीप टम्टाकांग्रेस195070  - 
नारायण रामबसपा10075  -
किरन आर्ययूपीपी5778 -
अर्जुन प्रसादनिर्दलीय4707 -
डॉ. प्रमोदपीपीआई-डी4457 -
ज्योति प्रकाशबीएमपी2224 -
नोटा - 17019  

गढ़वाल लोकसभा सीट के आंकड़े

प्रत्याशीदलमतमत प्रतिशत
अनिल बलूनीभाजपा43215958.41
गणेश गोदियालकांग्रेस26865636.66
सोनू कुमारनिर्दलीय48220.67
आशुतोष सिंहयूकेडी4561 0.58
धीर सिंहबसपा40070.56
मुकेश प्रकाशनिर्दलीय30640.43
सुरेशी देवीपीपीआई-डी14720.21
दीपेंद्र सिंहनिर्दलीय14080.2
अर्जुन सिंहएबीपीपी13080.18
रेशमा पंवारएसयूसीआई11680.16
डॉ. मुकेशएसएसपी11210.16
विनोद कुमारयूएसपी8380.12
श्यामलालबीएमपी7430.1

नोटा - 11,224 

टिहरी लोकसभा सीट का हाल

प्रत्याशीदलमतमत प्रतिशत
माला राज्य लक्ष्मी शाहभाजपा4,62,60353.66
जोत सिंह गुनसोलाकांग्रेस1,90,11022.05
बॉबी पंवारनिर्दलीय1,68,08119.5
नवनीत सिंह गुसाईंआरयूपी10,0261.16
नेमचंदबसपा69080.8
बृजभूषण कर्णवालबीआरईडी35700.41
सरदार खान पप्पूनिर्दलीय32750.38
विपिन कुमार अग्रवालनिर्दलीय32160.37
रामपाल सिंहपीपीआई23620.27
सुदेश तोमरनिर्दलीय22680.26
प्रेमदत्त सेमवालनिर्दलीय21640.25
नोटा - 7458 

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट का हाल

प्रत्याशीदलमतमत प्रतिशत
अजय भट्टभाजपा7,72,67161.03
प्रकाश जोशीकांग्रेस4,38,12334.61
अख्तर अलीबसपा23,4551.85
अखलेश कुमारएबीपीपी49020.39
हितेश पाठकनिर्दलीय43150.34
रमेश कुमारनिर्दलीय33000.26
अमर सिंहपीपीआई-डी29870.24
जीवन चंद्रबीएलजेपी231018
शिब सिंहयूकेडी18550.15
सुरेंद्र सिंहबीएससीपी16730.13
नोटा 10,425 - 

हरिद्वार लोकसभा सीट का हाल

प्रत्याशी  दलमतमत प्रतिशत
त्रिवेंद्र रावत भाजपाभाजपा6,53,80850.19
वीरेंद्र रावत कांग्रेसकांग्रेस4,89,75237.6
उमेश कुमारनिर्दलीय91,1887.0
जमील अहमदबसपा42,3233.25
बलबीर भंडारीयूएसपी29610.23
मोहन असवालयूकेडी28540.22
विजय कुमारनिर्दलीय24100.19
पवन कश्यपनिर्दलीय21780.17
करन सैनीनिर्दलीय19740.15
अकरम हुसैननिर्दलीय16850.13
ललित कुमारपीपीआई-डी14100.11
सुरेश पालबीआरईडी11620.09
आशीष ध्यानीनिर्दलीय11170.09
अवनीश कुमारनिर्दलीय9750.07
नोटा - 6826 -