उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर विवाद, पथराव और लाठीचार्ज…शहर में तनाव

उत्तरकाशी में गुरुवार को मस्जिद हटाने को लेकर जनाक्रोश रैली के दाैरान प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। नारेबाजी करते हुए जनाक्रोश रैली बैरिकेड के पास पहुंची, जहां उनकी पुलिस से तीखी झड़प हुई। इस दाैरान भीड़ ने पथराव कर दिया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा।

इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने दूसरे समुदाय के व्यापारियों के ठेली खोमचे तोड़ दिए। वहीं, लाठीचार्ज के बाद शहर में तनाव का माहौल हो गया है। जिसे देखते हुए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है।

Uttarkashi News uproar Over Mosque Two Communities Stone Pelting Police Lathi Charge Photos

गुरुवार को जय श्री राम के नारों के साथ धार्मिक संगठन ने जनाक्रोश रैली निकाली। धार्मिक संगठन द्वारा मस्जिद को लेकर निकाली जा रही रैली के चलते बाजार बंद कराए गए हैं। मस्जिद पुरानी है। धार्मिक संगठन की ओर से इसे अवैध बताया जा रहा है।

Uttarkashi News uproar Over Mosque Two Communities Stone Pelting Police Lathi Charge Photos

हालांकि, जिला प्रशासन इसे सरकारी भूमि पर अवैध रूप से नहीं बने होने को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चुका है। लेकिन संगठन इसे नहीं मान रहा है। पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम में आज जनाक्रोश रैली निकाली गई।

Uttarkashi News uproar Over Mosque Two Communities Stone Pelting Police Lathi Charge Photos

पुलिस ने रैली को रोकने के लिए तीन जगह पर बैरियर लगाए। सिंगल तिराहा सहित भटवाड़ी रोड ओर भैरव चौक में बैरियर के साथ भारी पुलिस बल तैनात रही। लेकिन शाम होने तक हालात बेकाबू हो गए।

Uttarkashi News uproar Over Mosque Two Communities Stone Pelting Police Lathi Charge Photos

हालात बेकाबू होते देख एसडीएम भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला मौके पर पहुंचे। जनाक्रोश रैली के चलते चारधाम यात्रा के वाहनों को पहले ही बड़ेथी मनेरा तेखला बाईपास से डायवर्ट किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here