ऋषिकेश के रेस्टोरेंट में सोनू निगम को देख लगी फैंस की भीड़

बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सोनू निगम निजी दाैरे पर ऋषिकेश पहुंचे हैं। यहां एक रेस्टोरेंट में सोनू निगम को देखकर उनके फैंस की भीड़ लग गई। सोनू ने भी उन्हें निराश नहीं किया। उन्होंने प्रशंसकों के साथ बातचीत की। इसके साथ ही फैंस ने उनके साथ खूब फोटो खिंचवाए।

गंगा से आध्यात्मिक लगाव होने के कारण सोनू निगम अक्सर ऋषिकेश आते रहते हैं ।बृहस्पतिवार देर शाम सोनू निमग ऋषिकेश पहुंचे।

Singer Sonu Nigam Reached Rishikesh click photos with fans Uttarakhand news in Hindi

शाम को ऋषिकेश पहुंचने पर सोनू निगम देर रात तक गंगा किनारे घूमे। बाद में देहरादून तिराहे पर स्थित एक प्रसिद्ध भोजनालय में खाना खाया।

Singer Sonu Nigam Reached Rishikesh click photos with fans Uttarakhand news in Hindi

भोजनालय के संचालक सचिदानंद शर्मा ने बताया कि सोनू निगम जब भी ऋषिकेश आते हैं तो उनके भोजनालय में ही भोजन करते हैं।

Singer Sonu Nigam Reached Rishikesh click photos with fans Uttarakhand news in Hindi

इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों के सेल्फी और फोटो भी ली और काफी देर तक बातचीत भी की। फैंस उनके बात कर काफी खुश हुए।

Singer Sonu Nigam Reached Rishikesh click photos with fans Uttarakhand news in Hindi

बताया जा रहा है कि करीब 4-5 साल पहले उन्होंने कैलाश गेट के आस-पास गंगा किनारे एक मकान भी खरीदा था। जब भी वह यहां आते हैं तो इसी मकान में रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here