एक प्रतिष्ठित होटल समूह की कंपनी के अकाउंटेंट से 3.20 करोड़ रुपये की साइबर ठगी के मामले में एसटीएफ ने एक आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान दक्षिण 24 परगना निवासी सूरज मौला के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं।
जांच में खुलासा हुआ है कि मौला के खाते में एक ही दिन में एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि का लेनदेन हुआ है। अब एसटीएफ उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि बीते मई माह में टिहरी गढ़वाल निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात कॉलर ने खुद को उनकी कंपनी का प्रबंध निदेशक बताते हुए संपर्क किया।
कॉलर ने पहले कंपनी के किसी प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर एक बड़ी धनराशि मांगी। फिर दोबारा संपर्क कर अतिरिक्त पैसे जमा कराने को कहा गया। शिकायतकर्ता ने कुल 3.20 करोड़ रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए। बाद में उन्होंने जब असली एमडी से संपर्क किया तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
जांच के दौरान कई बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की छानबीन की गई, जिससे सूरज मौला का नाम सामने आया। उसके पास से दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, तीन डेबिट कार्ड और पांच सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। एसटीएफ उसके साथियों की पहचान करने में जुटी है।