बुधवार को गढ़वाल के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राजीव स्वरूप ने हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ मेला क्षेत्र का जायजा लिया और सुरक्षा प्रबंधों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कांवड़ श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और सभी से अनुरोध किया कि नियमों का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में यात्रा पूरी करें।
आईजी स्वरूप ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की आड़ में यदि कोई उपद्रव फैलाने का प्रयास करता है, तो ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले की पंचम अवधि के दौरान भी बड़ी संख्या में शिवभक्त गंगाजल लेकर रवाना हो रहे हैं और पुलिस तथा प्रशासनिक टीमें यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही हैं।
अब तक लगभग 90 लाख श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर प्रस्थान कर चुके हैं। आईजी ने कहा कि कांवड़ यात्रा को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।
उन्होंने जानकारी दी कि 18 जुलाई से डाक कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी, जिसके लिए विशेष यातायात योजना बनाई गई है। डाक कांवड़ वाहनों के लिए वनवे ट्रैफिक सिस्टम लागू किया गया है, जिसमें लक्सर- कनखल मार्ग से प्रवेश और सिंहद्वार से निकास सुनिश्चित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान एसपी क्राइम एवं ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी जितेंद्र चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।