हर्रावाला काली मंदिर का दरवाजा तोड़कर मंदिर को अपवित्र करने वाले आरोपी को डोईवाला पुलिस ने मेहूंवाला से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसका इलाज चल रहा है। पुलिस इस संबंध में विस्तृत जानकारी जुटा रही है। आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया।
आरोप है कि मंगलवार को एक व्यक्ति ने हर्रावाला काली मंदिर का दरवाजा तोड़कर मंदिर में लघुशंका कर दिया था। साथ ही मंदिर में पथराव भी कर दिया। सुबह जब श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गए तो मंदिर के शीशे क्षतिग्रस्त दिखने पर उन्होंने स्थानीय पार्षद विनोद कुमार को सूचना दी थी।
पार्षद ने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पूरी घटना कैमरे में कैद थी। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली डोईवाला में शिकायत दर्ज कराई। घटना सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया। धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस भी सक्रिय हो गई। तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश थाना प्रभारी को दी गई। निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों की ओर से आस-पास के करीब 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसके बाद आरोपी सद्दाम निवासी नयानगर मेहूंवाला को गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के बारे में जानकारी मिली कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसका इलाज मानसिक चिकित्सालय सेलाकुई में चल रहा है। कहा कि पुलिस आरोपी के वास्तविक मानसिक स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी जुटा रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।