एयरपोर्ट परिसर के अंदर एक बार फिर गुलदार दिखने से एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और अन्य विभाग सतर्क हो गए हैं। गुलदार ने एयरपोर्ट चहारदीवारी के पास दो गोवंश को निवाला भी बनाया है।
मंगलवार की रात एयरपोर्ट के अंदर गुलदार दिखने की सूचना सुबह एयरपोर्ट पर तैनात सभी विभागों को दी गई। तत्काल एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा में तैनात अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई। जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से वन विभाग को पिंजरा लगाए जाने के लिए पत्र लिखा है। पिछले कुछ हफ्तों से जौलीग्रांट अस्पताल, एयरपोर्ट और इनसे सटे इलाकों में लगातार गुलदार दिखने की सूचनाएं आ रही हैं।
17 जुलाई को पहली बार एयरपोर्ट पर गुलदार दिखाई दिया था। उसके बाद अस्पताल परिसर के अंदर गुलदार दिखाई दिया और उसके बाद से लगातार एयरपोर्ट व अस्पताल के सटे इलाकों में स्थानीय लोगों द्वारा गुलदार दिखने की सूचनाएं वन विभाग को दी जा रही हैं।
थानों वन विभाग की टीम सूचना पर मौके पर आकर नियमित गश्त भी कर रही है। लेकिन फिलहाल गुलदार को पकड़ा नहीं जा सका है। जिससे लोग रात में बाहर निकलने से बच रहे हैं। गुलदार भगाने को जौलीग्रांट में रात भर पटाखों की आवाजें गूंजती रहती हैं। उधर रेंजर एनएल डोभाल ने कहा कि टीम लगातार गश्त कर रही है। और जल्द ही एयरपोर्ट पर पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने के प्रयास किए जाएंगे।
एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के अलावा कई दूसरे विभागों के कर्मचारी व अधिकारी 24 घंटे ड्यूटी के लिए आवाजाही करते हैं। कई बार तड़के व रात में फ्लाइट की आवाजाही रहती है। ऐसे में गुलदार के एयरपोर्ट के अंदर होने से कभी भी खतरा पैदा हो सकता है। वन विभाग को पिंजरा लगाने के लिए लिखा गया है।
-प्रभाकर मिश्रा एयरपोर्ट निदेशक देहरादून।