देहरादून। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के स्मिथ नगर में सोमवार शाम पुरानी रंजिश ने एक व्यक्ति की जान ले ली। विवाद के दौरान झगड़े में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के पहाड़गंज निवासी 45 वर्षीय अरुण कुमार उर्फ डीके पिछले कुछ वर्षों से देहरादून के मोहनपुर पावर हाउस के पास स्मृति विहार में किराए पर रह रहा था। सोमवार शाम अरुण स्मिथ नगर में एक नाई की दुकान से बाहर निकला तो उसकी मुलाकात एक पुराने परिचित से हो गई। दोनों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर कहासुनी बढ़ी और विवाद मारपीट में बदल गया। बताया गया कि झगड़े के दौरान आरोपी ने अरुण का गला दबा दिया, जिससे उसकी नाक से खून बहने लगा और वह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अरुण को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि अरुण का आरोपी से पहले भी झगड़ा हो चुका था और दोनों के बीच आपसी रंजिश चल रही थी। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
जांच में यह भी सामने आया है कि अरुण के खिलाफ वर्ष 2022 में जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज था और वह हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेज दिया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि अरुण की मौत गला दबने से हुई या किसी अन्य कारण से। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।