देहरादून। रानीपोखरी थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कथित धर्मांतरण की साजिश रचने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपियों ने उनकी 21 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर धर्म बदलने के लिए प्रेरित करने की कोशिश की। इस गिरोह की गतिविधियां इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया माध्यमों के जरिये संचालित की जा रही थीं।
एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, मामले में उत्तर प्रदेश एटीएस पहले से ही सक्रिय थी और उसने दून पुलिस से समन्वय स्थापित किया था। एटीएस की टीम ने शंकरपुर निवासी अब्दुल रहमान और डोईवाला से एक युवती को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इसी आधार पर देहरादून पुलिस ने भी एक विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की और इंस्टाग्राम पर कुछ संदिग्ध अकाउंट्स की निगरानी की गई। इस जांच में एसटीएफ ने तकनीकी सहायता प्रदान की।
जांच के दौरान जिन सोशल मीडिया अकाउंट्स का विश्लेषण किया गया, उनमें से एक स्थानीय युवती का निकला, जो अब्दुल रहमान के संपर्क में थी। पूछताछ में युवती ने कई अहम जानकारियां साझा कीं, जिनके आधार पर उसके पिता को पूरे मामले से अवगत कराया गया।
पुलिस ने शंकरपुर निवासी अब्दुल रहमान, मुजफ्फरनगर के अबु तालिब, दिल्ली के कनॉट प्लेस निवासी अयान और अमन, तथा गोवा की श्वेता नामक युवती के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें संबंधित स्थानों पर रवाना कर दी गई हैं।
बेटी के व्यवहार में आए बदलाव से हुआ शक
शिकायतकर्ता व्यवसायी ने बताया कि पिछले कुछ समय से उनकी बेटी का व्यवहार असामान्य लग रहा था। संदेह होने पर जब उन्होंने उससे बात की तो कई मुस्लिम युवक-युवतियों के संपर्क में होने की जानकारी मिली, जो उसे लालच देकर धर्म बदलने के लिए प्रभावित कर रहे थे। बेटी के मोबाइल की जांच करने पर कई ऐसे वीडियो भी मिले, जिनमें उसके धर्म को लेकर आपत्तिजनक बातें की गई थीं और दूसरे धर्म को श्रेष्ठ बताया गया था।
 
                 
                 
                 
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                     
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                        