देहरादून: जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक से मिला सेटेलाइट फोन

देहरादून। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद एयरपोर्ट पर सोमवार को सुरक्षा और जांच व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया। इस बीच एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक अमेरिकी नागरिक से प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद होने से हड़कंप मच गया।

डोईवाला पुलिस के अनुसार, सोमवार को अमेरिकी नागरिक जोशुआ इवान रिचर्डसन, जो ई-टूरिस्ट वीजा पर भारत आया है, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान इस विदेशी नागरिक के पास से इरीडियम सेटेलाइट फोन बरामद हुआ। सीआईएसफ द्वारा प्रारंभिक पूछताछ के बाद उक्त अमेरिकी नागरिक को पुलिस चौकी जौलीग्रांट के सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में सीआईएसएफ की उप निरीक्षक मधु यादव की तहरीर पर अमेरिकी नागरिक के विरुद्ध भारतीय तार अधिनियम 1885 की धारा 4/20 तथा भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम 1933 की धारा 3/6 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।  उक्त अमेरिकी नागरिक से पुलिस तथा अन्य संबंधित एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here