बद्रीनाथ (चमोली)। भारत-चीन सीमा पर करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित देवताल झील इन दिनों पूरी तरह जम चुकी है। कड़ाके की ठंड और ऊंचाई वाले इलाकों में हाल में हुई बर्फबारी के चलते तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे पहुंच गया है, जिससे झील का पानी बर्फ की परत में बदल गया है।
बर्फ की सफेद चादर से ढकी इस झील का नजारा बेहद मनमोहक दिखाई दे रहा है। आसपास की चोटियों और बर्फीले परिदृश्य को देखने के लिए इन दिनों पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। स्थानीय प्रशासन से इनर लाइन परमिट लेने के बाद ही लोग इस ऊंचाई वाले इलाके तक पहुंच पाते हैं।
पर्यटकों के अनुसार, झील का नीला पानी जब बर्फ में बदल जाता है, तो उसका दृश्य बेहद अद्भुत लगता है। वहीं, स्थानीय निवासियों का कहना है कि सर्दियों के मौसम में देवताल की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है। शांत वातावरण और बर्फ से घिरा यह इलाका मानो धरती पर स्वर्ग जैसा दृश्य प्रस्तुत करता है।