देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में मानव-वन्यजीव संघर्ष से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में मुआवजे की राशि बढ़ाकर छह लाख रुपये से अधिक कर दी गई। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, वन्यजीवों के हमले में घायल हुए व्यक्तियों के उपचार का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य में बढ़ते वन्यजीव संघर्ष पर चिंता जताते हुए मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन और प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु को प्रभावित क्षेत्रों में उचित सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घायलों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही, मुख्यमंत्री ने जागरूकता अभियान और सुरक्षा उपायों को तेजी से लागू करने के लिए कदम उठाने के आदेश दिए।