अपने 50वें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जश्न के बजाय आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की जिम्मेदारी संभाली। मंगलवार सुबह से ही उन्होंने आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेज करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
देहरादून में किया स्थलीय निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने अतिवृष्टि से प्रभावित देहरादून जनपद के मालदेवता और केसरवाला क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों को भरोसा दिलाया कि सरकार हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत एवं बचाव कार्यों की रफ्तार बढ़ाई जाए और लोगों की जरूरतों पर तुरंत ध्यान दिया जाए।
भारी नुकसान की भरपाई पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि से राज्यभर में सड़कों, पुलों और सरकारी संपत्तियों को भारी क्षति हुई है, जिससे आमजन का जीवन प्रभावित हुआ है। उन्होंने निर्देश दिया कि अवरुद्ध सड़कों को जल्द खोला जाए, सुरक्षित पेयजल व बिजली की आपूर्ति बहाल की जाए और प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाई जाए।
लगातार निगरानी और समन्वय
सीएम धामी ने बताया कि शासन और प्रशासन की टीमें लगातार फील्ड में सक्रिय हैं और सभी विभाग आपसी समन्वय से राहत, बचाव और पुनर्वास कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नदियों का जलस्तर बढ़ने के चलते विशेष सतर्कता बरती जा रही है और वे स्वयं राज्य आपदा परिचालन केंद्र के साथ-साथ जिलों की परिस्थितियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रभावित नागरिकों की हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए।