देहरादून। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के बाद अब पेंशनभोगियों को भी बड़ी राहत दी है। सातवें वेतनमान के अंतर्गत आने वाले पेंशनर और पारिवारिक पेंशनरों के लिए महंगाई राहत (DA) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। अब उन्हें 55 प्रतिशत के स्थान पर 58 प्रतिशत महंगाई राहत मिलेगी।
वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। सरकार के मुताबिक, यह संशोधन 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा।
गौरतलब है कि इससे पहले 11 अक्टूबर को राज्य सरकार ने सातवें वेतनमान के तहत आने वाले सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी तीन प्रतिशत की वृद्धि की थी। अब पेंशनरों को भी उसी अनुपात में लाभ देने का निर्णय लिया गया है।
इस फैसले से करीब 40 हजार पेंशनरों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है। सरकार का कहना है कि यह बढ़ोतरी मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पेंशनभोगियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।