चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को चंपावत के सर्वांगीण विकास को नई दिशा देने के लिए लगभग 115.23 करोड़ रुपये की लागत से 43 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 51.37 करोड़ की 22 योजनाओं का लोकार्पण और 63.86 करोड़ की 21 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
धामी ने कहा कि ये योजनाएं आदर्श चंपावत के निर्माण की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिलान्यास की गई सभी योजनाओं का कार्य समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।
लोकार्पित परियोजनाओं में सड़क सुरक्षा कार्य, हॉटमिक्स मार्ग सुधार, ग्रामीण निर्माण, मंदिरों का सौंदर्यकरण, विज्ञान प्रयोगशालाओं और स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण शामिल हैं। वहीं, शिलान्यास की गई योजनाओं में मोटर मार्गों का डामरीकरण और पुनर्निर्माण, ट्रांजिट हॉस्टल, महिला छात्रावास, फायर स्टेशन, वृद्ध आश्रम, जल योजना, पर्यटन स्थलों का विकास और बालिकाओं के लिए सुविधाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपावत राज्य का मॉडल जिला बनने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में यह एक नई शुरुआत होगी।
धामी ने इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत डिजिटल हस्ताक्षर किए और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से भी भेंट की। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने जीजीआईसी की बालिकाओं के साथ भोजन कर आत्मीय संवाद किया।
यह आयोजन चंपावत जिले में संतुलित और गुणवत्तापूर्ण विकास सुनिश्चित करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।