डोईवाला कांड: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

डोईवाला (देहरादून)। प्रेम संबंधों में अंधे होकर एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली। पहले शराब में जहर मिलाया गया, फिर नदी में डुबोकर हत्या की गई। मामले को छिपाने के लिए पत्नी ने तीन दिन बाद पति की गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की सतर्कता और जांच के बाद पूरी सच्चाई सामने आ गई।

घटना डोईवाला क्षेत्र के बालावाला गूलरघाटी रोड की है, जहां उज्ज्वल कॉलोनी निवासी नरेंद्र सिंह की पत्नी हेमलता ने 28 जून को कोतवाली में तहरीर दी कि उसका पति अचानक लापता हो गया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। इसी दौरान 1 जुलाई को गूलरघाटी नदी में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली, जिसकी पहचान नरेंद्र सिंह के रूप में हुई।

मौत संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड खंगालने शुरू किए। जांच के दौरान गुफरान नामक युवक, जो नकरौंदा (डोईवाला) का निवासी है, की भूमिका संदिग्ध लगी। पूछताछ में सामने आया कि नरेंद्र की पत्नी हेमलता और गुफरान के बीच प्रेम संबंध थे। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद होते रहते थे।

पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर गुफरान ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि हेमलता के कहने पर उसने नरेंद्र को सौंग नदी किनारे शराब पीने के लिए बुलाया। शराब में हेमलता द्वारा लाई गई चूहे मारने की दवा मिला दी गई। नशे की हालत में नरेंद्र लड़खड़ा कर गिर पड़ा, जिसके बाद गुफरान ने उसका सिर पानी में डुबोकर हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया।

साजिश के तहत हत्या के तीन दिन बाद हेमलता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने जब तथ्यों को जोड़ा, तो हत्या की परतें खुलती गईं।

हत्या की योजना में सक्रिय भूमिका निभाई पत्नी ने
हालांकि हत्या को अंजाम गुफरान ने दिया, लेकिन योजना और ज़हर उपलब्ध कराने की भूमिका हेमलता ने निभाई। वही चूहे मारने की दवा लेकर आई और अपने प्रेमी को दी, जिसे उसने नरेंद्र की शराब में मिलाया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here