दीपावली पर्व के लिए देहरादून से कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी। रेलवे ने दो अतिरिक्त ट्रेनें हरिद्वार से चलाने का निर्णय लिया है। इनमें एक ट्रेन हरिद्वार-हावड़ा स्पेशल, जबकि दूसरी हरिद्वार से मुजफ्फरपुर के लिए चलाई जाएगी। घर जाने के लिए यात्रियों को हरिद्वार से ही ट्रेन बुक करनी पड़ रही है।

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान के देहरादून को दो स्पेशल ट्रेनें मिलीं थी। इनमें देहरादून से एक ट्रेन 4312 हावड़ा तक तो दूसरी मुजफ्फरपुर तक चलाई गई थी। अब त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। गोवर्धन पूजा, धनतेरस, दीपावली, भैयादूज और उसके बाद छठ पूजा है। इसके चलते अभी से लोगों ने अपने घरों को जाने के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है।

लोग ट्रेनों में सीट बुक कर रहे हैं, लेकिन सीट नहीं मिल रही है। ट्रेनों में सीट के लिए वेटिंग 150 के करीब पहुंच चुकी है। इसके चलते देहरादून से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी, लेकिन दून को अतिरिक्त ट्रेन नहीं मिल पाई है। हालांकि, रेलवे ने समर स्पेशल के दौरान जिन दो ट्रेनों को चलाया था, उन ट्रेनों को हरिद्वार से चलाया है।

ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति

ट्रेन एसएल 2एसी3एसी 1एसी
गोरखपुर एक्स. 500675 17473
मुजफ्फरपुर एक्स. 50029418446
जनता एक्स.     15120584187
मसूरी एक्स. 14042206184
काठगोदाम एक्स. 141202713312
लखनऊ वंदेभारत 22546सीसी-60एसी-15  
अमृतसर एक्स. 1463116   21