उत्तराखंड के थराली और बागेश्वर की सीमावर्ती क्षेत्रों में रविवार दोपहर 2:42 बजे भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। हालांकि झटका केवल कुछ ही सेकंड तक महसूस हुआ, लेकिन इससे लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि भूकंप का केंद्र बागेश्वर जिले में था। ग्वालदम क्षेत्र में इसका असर सबसे अधिक महसूस किया गया। फिलहाल किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।