देहरादून में ईडी की कार्रवाई: गुप्ता बंधुओं में से सिर्फ एक से हो सकी पूछताछ

देहरादून। मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच में जुटी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पूछताछ पूरी करने के बाद दिल्ली लौट गई है। सूत्रों के मुताबिक एजेंसी दोनों गुप्ता भाइयों में से केवल एक से ही सवाल-जवाब कर सकी, क्योंकि दूसरा भाई अस्पताल में भर्ती है। कार्रवाई के दौरान ईडी ने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए हैं। हालांकि, अब तक एजेंसी की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

ईडी ने मंगलवार को गुप्ता बंधुओं और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया था, जिसमें हैदराबाद और देहरादून की लोकेशन भी शामिल थीं। देहरादून स्थित आवास पर कई घंटे तक अधिकारी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान केवल एक भाई घर पर मिला।

यह कार्रवाई दक्षिण अफ्रीका सरकार के आग्रह पर की जा रही है। गुप्ता बंधुओं की कई कंपनियां फिलहाल जांच के दायरे में हैं। उनका नाम पिछले साल साहनी बिल्डर आत्महत्या प्रकरण में भी सामने आया था। लंबे समय से विवादों में घिरे गुप्ता बंधुओं पर केंद्रीय एजेंसियों की निगाह बनी हुई है। ईडी द्वारा बैंक खातों और अन्य संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज कब्जे में लिए जाने की जानकारी भी सामने आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here