राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में आज से हाथी सफारी का औपचारिक शुभारंभ कर दिया गया। प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) और मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के निर्देशानुसार, चीला पर्यटक जोन में यह सफारी 15 जून तक चलने वाली है। सफारी में राधा और रंगीली नामक हथिनियों द्वारा चीला रेंज के दो प्रमुख जोन में भ्रमण कराया जाएगा।

हाथी सफारी पर्यटकों को हाथियों के व्यवहार को नज़दीक से देखने का अवसर देती है। इसके अलावा, पर्यटक राजाजी के विविध वन्यजीवों जैसे चीतल, साम्भर, मोर, गोल्डन जैकाल, बाघ, गुलदार, हाइना, जंगली हाथी और प्रवासी पक्षियों को भी देख पाएंगे। सफारी पूरी तरह से वन विभाग द्वारा निर्धारित सुरक्षा नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए संचालित की जाएगी।

हाथी सफारी में भाग लेने के इच्छुक पर्यटक चीला सफारी बुकिंग काउंटर से संपर्क कर सकते हैं। बुकिंग और जानकारी के लिए फोन नंबर हैं: 9411568917 और 8630823298। सफारी सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।