नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के धर्मपुर में एक अनोखी पारिवारिक विवाद की खबर सामने आई है। विवाद की शुरुआत एक संयुक्त परिवार में रह रहे बिल्ली के बच्चों को लेकर हुई। शिकायतकर्ता रश्मि धीमान ने आरोप लगाया कि उनके चाचा उमेश धीमान ने बिल्ली के बच्चों को अशुभ मानते हुए स्कूटर की डिग्गी में डालकर कहीं दूर छोड़ दिया।
रश्मि के अनुसार, बिल्ली के बच्चों को लेकर चाचा और चाची के साथ उनके तीन बेटे भी नाराज थे। विरोध जताने पर उन्होंने रश्मि और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। मामला बढ़ता देख रश्मि ने 13 अक्टूबर को फव्वारा चौक चौकी में तहरीर दी।
नेहरू कॉलोनी पुलिस ने शिकायत के आधार पर पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि अब पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने यह दिखा दिया कि छोटे जानवरों को लेकर भी पारिवारिक मतभेद गंभीर रूप ले सकते हैं, जो कानून के दायरे में आते हैं।