ऊर्जा भवन कूच से पहले किसानों का हंगामा, बहादराबाद टोल पर पुलिस से भिड़ंत

हरिद्वार। बहादराबाद टोल प्लाजा पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। किसान स्मार्ट मीटर और बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर देहरादून स्थित ऊर्जा भवन की ओर कूच कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया।

पुलिस की रोक-टोक से नाराज किसानों ने बैरिकेड तोड़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। किसानों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया, वहीं पुलिस का कहना है कि स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए केवल हल्का बल प्रयोग किया गया।

तनाव को देखते हुए टोल प्लाजा पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। एसपी देहात शेखर सुयाल ने स्पष्ट किया कि पुलिस ने लाठीचार्ज नहीं किया, बल्कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here