हरिद्वार टोल प्लाजा पर किसानों का धरना जारी, राकेश टिकैत ने महापंचायत का किया ऐलान

हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। धरने को समर्थन देने कांग्रेस विधायक भी मौके पर पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने यहां पहुंचकर महापंचायत करने का ऐलान किया।

स्मार्ट मीटर को लेकर रोके गए थे किसान
गुरुवार सुबह स्मार्ट मीटर और बिजली समस्याओं के विरोध में देहरादून जा रहे भाकियू (टिकैत) कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बहादराबाद टोल प्लाजा पर रोक दिया था। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच कहासुनी हुई और उन्होंने बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद चार लेन बंद कर किसान धरने पर बैठ गए।

प्रशासन से वार्ता और चार सूत्रीय मांगें
देर रात तक चली बातचीत के बाद किसान अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर शांति से धरने पर डटे रहे। इस बीच कांग्रेस विधायक भी किसानों के समर्थन में पहुंचे।

28 अगस्त तक चलेगा आंदोलन
सभा को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि यह धरना 28 अगस्त तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया गया है। 28 अगस्त को बहादराबाद टोल प्लाजा पर महापंचायत की जाएगी। टिकैत ने यूनियन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि हर दिन हरिद्वार से सटे जिले—सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बिजनौर से बड़ी संख्या में किसान नेता धरना स्थल पर मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here