नानकमत्ता में सोशल मीडिया पर पुरानी फोटो को एडिट कर फेक आईडी से वायरल करने के विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया। शुक्रवार को एक परिवार अपने मित्र और परिजनों के साथ आरोपी के घर गया, जहां आरोपियों ने लाठी-डंडों और ईंट तोड़ने वाले औज़ार से हमला कर ससुर की हत्या कर दी। इस हमले में सास और ससुर के मित्र भी घायल हो गए।

हरी नगर कॉलोनी, सिद्धा निवासी सोनी पत्नी शंकर विश्वास ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी विशाल, आशीष और विकास विश्वास ने फेक आईडी पर उनकी पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसकी जानकारी उन्हें अपने ससुर नितिन अरोड़ा, सास अनीता विश्वास और देवर दलजीत सिंह को दी।

ससुर और उनके परिजन आरोपी के घर पूछने गए, लेकिन आरोपियों ने एकजुट होकर उन पर हमला कर दिया। ससुर नितिन अरोड़ा को सिर पर गंभीर चोट लगी और वह बेहोश होकर गिर गए। सास अनीता विश्वास और मित्र मनजीत सिंह भी घायल हुए। घायल ससुर को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सितारगंज और फिर रुद्रपुर निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने सोशल मीडिया फोटो वायरल विवाद के चलते पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। समाचार लिखे जाने तक सभी आरोपी फरार हैं।

सीओ खटीमा विमल रावत ने बताया कि पुलिस सभी फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।