देहरादून: पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह को बुधवार को देहरादून पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। पुलिस ने उन्हें घटना से संबंधित अपना पक्ष रखने और जांच में सहयोग करने के लिए तीन दिन का समय दिया है। यह नोटिस सोमवार को जारी किया गया था।

मामला पूर्व मुख्य सचिव के बेटे आर. यशोर्धन के साथ मारपीट और लाइसेंसी हथियार दिखाकर धमकाने से जुड़ा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। राजपुर पुलिस ने दिव्य प्रताप सिंह से पूछताछ के लिए सवालों की सूची तैयार की है, जिसमें मुख्य रूप से फुटेज में दिख रहे घटनाक्रम की पुष्टि और आरोपी के बयान शामिल हैं।

पुलिस दिव्य प्रताप सिंह से उसके लाइसेंसी हथियार दिखाकर पीड़ित को डराने-धमकाने और आतंकित करने के आरोपों पर भी पूछताछ करेगी। इसके साथ ही मामले में जोड़ी गई धाराओं के संबंध में भी आरोपी से बयान लिया जाएगा।

सुरक्षा और जांच को देखते हुए हरिद्वार जिला मजिस्ट्रेट ने दिव्य प्रताप सिंह के तीन शस्त्र लाइसेंस (दो रिवाल्वर और एक बंदूक) को निलंबित कर दिया है। आरोपी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है और उन्हें 15 दिन के भीतर जवाब देना होगा कि उनके लाइसेंस क्यों न रद्द किए जाएं।