देहरादून। राजपुर थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप चैंपियन का एक वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल कानूनी कार्रवाई तेज कर दी है। वायरल फुटेज में दिव्य प्रताप एक कार सवार युवक से मारपीट करते और पिस्तौल लहराते दिख रहे हैं।

एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, मुख्य आरोपी दिव्य प्रताप को नोटिस भेजकर तीन दिनों में पूछताछ में शामिल होने का निर्देश दिया गया है। वीडियो में दिखाई दे रही मारपीट और धमकी को देखते हुए मामले में दो अतिरिक्त धाराएं भी जोड़ी गई हैं, जिनमें आपराधिक बल प्रयोग से जुड़ी धारा शामिल है।

पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान जिन तीन हथियारों का प्रदर्शन किया गया, उनके लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति जिलाधिकारी को भेज दी गई है। मामले में शामिल गनर को भी घटना वाले दिन ही हरिद्वार एसएसपी की ओर से निलंबित कर दिया गया था।

पहली जांच के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीसीटीवी की मदद से वाहनों के नंबर ट्रेस किए गए। जांच में पता चला कि जिस बोलेरो कार का इस्तेमाल दूसरी कार को ओवरटेक कर रोकने में किया गया, वह सरकारी नहीं, बल्कि निजी वाहन थी। उसे जब्त कर लिया गया है और उस पर हूटर लगा होने के चलते अलग से कार्रवाई भी की जा रही है।

उधर, पीड़ित पक्ष पूर्व मुख्य सचिव एस. रामास्वामी के बेटे आर. यशोवर्धन के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है।

पीड़ित यशोवर्धन के अनुसार, 14 नवंबर की रात वे दिलाराम चौक से साईं मंदिर की ओर जा रहे थे। इस दौरान आरोपियों की लैंड क्रूजर और बोलेरो ने उन्हें ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन सड़क संकरी होने की वजह से जगह नहीं मिल सकी। कुछ दूरी आगे मसूरी डायवर्जन के पास दोनों वाहनों ने उनकी कार को जबरन रोक लिया और फिर मारपीट की घटना हुई।