मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन रविवार को हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में सम्मिलित होकर पूजा-अर्चना की। उनकी उपस्थिति से गंगा तट पर मौजूद श्रद्धालुओं और पर्यटकों में विशेष उत्साह देखने को मिला। आरती के दौरान उन्होंने गंगा मां से विश्व में शांति और मानवता के कल्याण की प्रार्थना की।
गंगा तट पर उनकी भक्ति और विनम्रता का दृश्य देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। स्थानीय प्रशासन की ओर से उनके स्वागत की विशेष व्यवस्था की गई थी।