गढ़वाल विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में छात्र संघ के किसी भी प्रतिनिधि को शामिल न किए जाने के विरोध में मंगलवार को छात्र नेताओं ने जमकर हंगामा किया। छात्र संघ अध्यक्ष महिपाल बिष्ट के नेतृत्व में विद्यार्थी कुलपति कार्यालय के गेट के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे।

प्रदर्शन के दौरान एक छात्र ने पेट्रोल हवा में उछाल दिया और उसमें माचिस जलाई, जिससे नीचे रखा पेट्रोल भी जल गया। हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

छात्रों का आरोप है कि पहले विश्वविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष और महासचिव को बैठक में भाग लेने की अनुमति रहती थी, लेकिन इस बार छात्रों को मीटिंग में बुलाने से पहले ही एक दिन पूर्व अलग बैठक आयोजित कर दी गई। इस निर्णय के विरोध में छात्र संघ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और विश्वविद्यालय प्रशासन से स्पष्टीकरण की मांग की।