गौरीकुंड-केदारनाथ 16 किमी पैदल मार्ग भी बर्फ से लकदक है। यहां एक से पांच फीट तक बर्फ जमा है। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य जोरों पर चल रहा है। रामबाड़ा से लिनचोली के बीच 70 मजदूर बेलचा-फावड़े से बर्फ को काटकर चार फीट चौड़ा रास्ता बना रहे हैं। अप्रैल दूसरे सप्ताह तक केदारनाथ पैदल रास्ता खोल दिया जाएगा।

आगामी 2 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को लेकर बीते 14 मार्च से पैदल मार्ग पर लोनिवि की ओर से बर्फ हटाई जा रही है। पहले चरण में रामबाड़ा से लिनचोली के बीच बर्फ हटाई जा रही है।

Gaurikund-Kedarnath walking route 70 workers engaged in removing snow with shovel Photos

बीते छह दिनों में लोनिवि के मजदूर दो किमी से अधिक क्षेत्र में बर्फ हटाकर रास्ता बना चुके हैं। छोटी लिनचोली से केदारनाथ के बीच बर्फ ज्यादा है, जिससे यहां दिक्कतें आ रही हैं।

Gaurikund-Kedarnath walking route 70 workers engaged in removing snow with shovel Photos

रामबाड़ा से रुद्रा प्वांइट के बीच टीएफटी चट्टी, हथनी गदेरा, कुबेर गदेरा, भैरव गदेरा और रुद्रा प्वाइंट के समीप विशालकाय हिमखंड पसरे हुए हैं। 

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वांण ने बताया कि चटक धूप में ऊपरी तरफ से बर्फ खिसकने का खतरा सबसे अधिक है।

Gaurikund-Kedarnath walking route 70 workers engaged in removing snow with shovel Photos

ऐसे में कार्य कर रहे मजदूरों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि मौसम ने साथ दिया तो अप्रैल दूसरे सप्ताह तक केदारनाथ तक पैदल मार्ग खोल दिया जाएगा।