थराली में शौर्य महोत्सव का भव्य शुभारंभ, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

थराली क्षेत्र में तीन दिवसीय शौर्य महोत्सव की शुरुआत अमर शहीद भवानी दत्त जोशी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर सेना के जवानों ने बैंड की मधुर धुनों के साथ वातावरण को देशभक्ति की भावना से भर दिया।

मुंदोली राइडर्स क्लब ने मुंदोली से चेपड़ों तक साइकिल यात्रा निकाल कर शहीदों को नमन किया, वहीं देवाल की प्रसिद्ध धाविका सरोजिनी कोटेड़ी ने 26 किलोमीटर की दौड़ लगाकर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी और थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने कहा कि आज का भारत एक नया और सशक्त भारत है, जो आतंकवाद का जवाब दुश्मन की सीमा में घुसकर देता है। पहले के मुकाबले अब सेना को अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने शहीद भवानी दत्त जोशी स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की और तिरंगा यात्रा में भाग लिया। महोत्सव के दौरान अमर शहीदों के परिजनों और वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here