रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के पथरी रोह पुल के पास करीब दो बीघा सरकारी भूमि पर बनी अवैध दरगाह को प्रशासन ने मंगलवार को ध्वस्त कर दिया। सिंचाई विभाग की जमीन पर लंबे समय से यह अतिक्रमण किया गया था। विभाग द्वारा पूर्व में दरगाह प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाने पर यह कार्रवाई की गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्यभर में सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाने का अभियान तेज किया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रशासनिक टीम और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी संपत्ति पर किसी भी तरह के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।