हरिद्वार कांवड़ मेला: 134 सेक्टरों में बंटा इलाका, 4 हजार जवानों की तैनाती

शुक्रवार से शुरू होने जा रहे कांवड़ मेले की सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। मेले में लगभग 4,000 पुलिसकर्मी, अर्द्धसैनिक बल और अन्य सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। तैनात फोर्स को बुधवार को रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय सभागार में निर्देशित किया गया।

पूरे मेला क्षेत्र को सुरक्षा प्रबंधन के लिहाज से 16 सुपर जोन, 37 जोन और 134 सेक्टरों में बांटा गया है।

उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में हुई ब्रीफिंग

एडीजी (कानून व्यवस्था) वी. मुरुगेशन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एडीजी इंटेलिजेंस एपी अंशुमान, आईजी ट्रैफिक एनएस नपच्याल, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल मौजूद रहे।
वी. मुरुगेशन ने कहा कि कांवड़ यात्रा एक बड़ी ज़िम्मेदारी है और सभी सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहकर कार्य करना होगा। उन्होंने अफवाहों को फैलने से रोकने और हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए।

एडीजी अंशुमान ने कहा कि असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान

आईजी एनएस नपच्याल ने कहा कि यातायात का सुचारू संचालन बेहद जरूरी है। उन्होंने 24 घंटे ट्रैफिक की निगरानी और सड़कों पर अवैध पार्किंग की रोकथाम के लिए स्पष्ट निर्देश दिए।
आईजी राजीव स्वरूप ने कहा कि सभी सुरक्षा कर्मी संवेदनशील क्षेत्रों पर खास ध्यान दें और तय ट्रैफिक योजना को पूरी सख्ती से लागू करें।

डीएम और एसएसपी के निर्देश

डीएम मयूर दीक्षित ने सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि सभी एजेंसियों को मिलकर कार्य करना होगा ताकि यात्रा शांतिपूर्वक पूरी हो सके।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने निर्देश दिया कि बारिश और मौसम को देखते हुए सभी सुरक्षाकर्मी आवश्यक उपकरण जैसे रेनकोट, टॉर्च, ओआरएस आदि साथ रखें। उन्होंने बताया कि ड्यूटी दो पालियों में चलेगी—सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक और फिर रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक। हर पुलिसकर्मी को अपने ज़ोनल अधिकारी का संपर्क नंबर अपने पास रखना अनिवार्य होगा।

सुरक्षा बलों की तैनाती का विवरण

एसएसपी डोबाल ने बताया कि कांवड़ मेले में निम्नलिखित बलों की तैनाती की गई है:

  • 1 एसपी, 14 एएसपी, 28 सीओ
  • 57 निरीक्षक, 370 एसआई/एएसआई
  • 29 टीएसआई/एएसआई, 70 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल
  • 1146 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल, 171 प्रशिक्षु हेड कांस्टेबल
  • 114 रिजर्व जवान
  • पीएसी और आईआरबी की 10 कंपनियां
  • अर्द्धसैनिक बल की 9 कंपनियां
  • एटीएस की 2 टीमें, घुड़सवार पुलिस की 8 टीमें
  • बीडीएस और डॉग स्क्वॉड की 6 टीमें
  • एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की 10 टीमें
  • 11 ड्रोन, 23 अग्निशमन टीमें
  • 700 होमगार्ड, 313 पीआरडी, 742 एसपीओ

हरकी पैड़ी क्षेत्र में निजी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी और बिना प्रतिस्थानी ड्यूटी छोड़ना वर्जित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here