हरिद्वार: धनपुरा में हुए धमाके में शटरिंग गोदाम का मालिक गिरफ्तार

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम धनपुरा में सोमवार को हुए धमाके के बाद पुलिस ने शटरिंग गोदाम के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसके परिवार के सदस्य पहले पटाखा फैक्टरी चलाते थे, जिसे बंद कर दिया गया था और उसका सामान गोदाम में रखा हुआ था। 

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि सोमवार को धनपुरा में शटरिंग के गोदाम में थिनर के ड्रम में धमाका हो गया था। इस दौरान दो लोग घायल भी हुए थे। धमाके के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की थी। एफएसएल, बीडीएस सहित अन्य टीम में भी बुलाकर जांच कराई गई।

तलाशी के दौरान गोदाम के कमरे के अंदर से भारी मात्रा में गंधक पोटाश आदि बरामद हुए थे। यह पदार्थ विस्फोटक हैं। आबादी क्षेत्र में गोदाम के अंदर इनको रखा गया था। इस मामले में आरोपी शौकीन निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि दो साल पहले उसके परिवार के सदस्य पटाखा बनाने की फैक्टरी चलाते थे। जिसे बाद में बंद कर दिया गया था इसका सामान ही गोदाम में रखा हुआ था। अन्य कौन लोग इसमें शामिल हैं, इसकी भी जांच चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here