शिवालिक नगर में कांग्रेस नेता की बेटी के बंधक बनाकर लूटपाट के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि नेता के परिचित प्रॉपर्टी डीलर ने जमीन के सौदे में 10 लाख रुपये गंवाने के बाद आरोपियों के साथ मिलकर इस लूट की योजना बनाई थी। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटी गई जेवरात, तीन लाख रुपये नकद, दो तमंचे और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। चारों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 26 अगस्त को शिवालिक नगर में बीएचईएल के रिटायर्ड कर्मचारी और प्रॉपर्टी डीलर चौधरी कुलबीर सिंह के घर पर तीन बदमाशों ने धावा बोला। उन्होंने बेटी मोना चौधरी को बंधक बनाकर जेवरात, नकदी और कार लूट ली। बाद में कार पथरी पावर हाउस के पास छोड़ दी गई।
सीआईयू और रानीपुर पुलिस ने जांच में लगभग एक हजार सीसीटीवी फुटेज और सौ से अधिक संदिग्धों से पूछताछ के बाद रविवार को मुखबिर की सूचना पर मास्टरमाइंड अजीत उर्फ निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी को गिरफ्तार किया। उसके बताए ठिकानों से सोमपाल उर्फ छोटू, नरेश और विवेक को भी पकड़ा गया।
एसएसपी ने बताया कि अजीत ने जमीन के सौदे में 10 लाख रुपये गंवाने के बाद बदला लेने के लिए लूट की साजिश रची थी। उसने अपने पुराने परिचितों को पैसे का लालच देकर लूट में शामिल किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लूटी गई जेवरात में से चेन और अंगूठी अजीत को मिली थी, जबकि नकदी बाद में बांटने का प्लान था।
मुजफ्फरनगर का गैंगस्टर सोमपाल उर्फ छोटू कई राज्यों में आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिनमें मारपीट, हत्या, बाइक व कार लूट, स्कूटर चोरी और गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे शामिल हैं।