हरिद्वार: पतंजलि योगग्राम अनुसंधान केंद्र के वाहन से युवक की माैत

हरिद्वार के औरंगाबाद स्थित पतंजलि योगग्राम अनुसंधान केंद्र के बाहर गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने मृतक युवक का शव योगग्राम केंद्र के बाहर रखकर अपनी मांगें रखीं। 

बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले योगग्राम के एक वाहन की टक्कर से 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दाैरान माैत हो गई। युवक की मौत के बाद से ही स्थानीय लोगों में गुस्सा है। उनकी मांग है कि युवक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए और मुआवजे के रूप में उचित राशि प्रदान की जाए।

प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने 15 दिन बीत जाने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया। इसी विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस ने लाठी भी फटकारी। वहीं, महिलाओं का आरोप था कि उनके साथ पुलिस ने अभद्रता और मारपीट की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here