हरीश रावत का दावा: उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के पीछे बिहार चुनाव से जुड़ी रणनीति

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस फैसले को बिहार चुनाव से जोड़ते हुए कई सवाल खड़े किए हैं।

रावत ने कहा कि उपराष्ट्रपति का इस्तीफा जिस अचानक और अप्रत्याशित तरीके से आया है, और जिस समय पर आया है, वह कई संकेत देता है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई गहरी राजनीतिक रणनीति हो सकती है, जिसकी स्पष्ट जानकारी केवल प्रधानमंत्री या जगदीप धनखड़ ही दे सकते हैं।

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि इस्तीफे के तुरंत बाद जिन नामों की चर्चा शुरू हुई, उनमें से कई चेहरे ऐसे हैं जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बिहार चुनाव को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here