देहरादून। चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की मांग को लेकर शुरू हुई पदयात्रा मंगलवार को देहरादून पहुंची। ग्रामीणों का समूह सचिवालय की ओर कूच करने निकला, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। बाद में आंदोलनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मुलाकात की अनुमति दी गई।
मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने चौखुटिया क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को प्राथमिकता देने के लिए सरकार का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने चौखुटिया अस्पताल को 30 से बढ़ाकर 50 बिस्तरों का करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही, चरणबद्ध तरीके से अस्पताल में आवश्यक चिकित्सा सेवाओं, उपकरणों और स्टाफ की व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जाएगा।
सरकार के इस निर्णय से क्षेत्र के ग्रामीणों में संतोष और राहत की भावना देखी जा रही है, जो लंबे समय से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग कर रहे थे।